A 3-match T20 series is to be played between India vs New Zealand from November 17, in which the first match will be played in ‘Pink City’ that is Jaipur. A new era of Indian T20 cricket is going to start in this series, with this series India's new head coach Rahul Dravid and captain Rohit Sharma will start their campaign. This series is going to be special for India, for which Indians are sweating heavily in the nets. But it seems that New Zealand players are not taking the T20 series seriously as New Zealand fast bowler Kyle Jameson has also withdrawn from the series after Kane Williamson.
17 नवंबर से भारत बनाम न्यूज़ीलैंड की बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है जिसमे पहला मुकाबला 'गुलाबी नगरी' यानी की जयपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज़ में भारतीय टी20 क्रिकेट का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है इस श्रृंखला से भारत के नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा अपने अभियान की शुरुवात करेंगे। ये सीरीज़ भारत के लिए ख़ास होने वाली जिसके लिए भारतीय जम कर नेट्स में पसीना बहा रहा है। मगर ऐसा लग रहा है की न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी टी20 श्रृंखला को गंभीरता से नहीं ले रहे है क्युकी केन विलियम्सन के बाद न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ काइल जेमिसन ने भी इस श्रृंखला से अपना नाम वापस ले लिया है।
#kyleJamieson #IndvsNZ2021 #RohitSharma